America: मछुआरे के हाथ लगी अजीबो-गरीब Fish, इंसानों जैसे दांत | वनइंडिया हिंदी

2021-08-05 11


There is no dearth of strange things in the world. Pictures and videos of many mysterious creatures go viral on social media, but now in this episode, a photo of a very strange-poor fish is going viral on the internet these days. The teeth of this fish look exactly like humans. . Some people were calling it fake, but later it was found that this fish is actually found in the sea. Along with this, its teeth are also very real, which look like humans.


दुनिया भर में अजीबो-गरीब चीजों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया आए दिन कई रहस्यमय जीवों (Mysterious Creatures) की तस्वीरें और वीडियो वायरल होतेरहते हैं लेकिन अब इसी कड़ी में इंटरनेट पर इन दिनों एक बेहद अजीबो-गरीब मछली की फोटो वायरल हो रही है।इस मछली के दांत एकदम इंसानों की तरह दिखते हैं। कुछ लोग इसे फेक बता रहे थे, लेकिन बाद में पता चला कि ये मछली वाकई में समुद्र में पाई जाती है। साथ ही इसके दांत भी एकदम असली हैं, जो इंसानों की तरह दिखते हैं

#America #FISH

Videos similaires